छत्तीसगढ बिलासपुर एक पेड़ मां के नाम अभियान: केन्द्रीय जेल में वृहद पौधरोपण August 21, 2024 EK SAT BULLETIN बिलासपुर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत केन्द्रीय जेल परिसर में वृहद पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री खोमेश मण्डावी, उप जेल अधीक्षक श्री यू.केे. पटेल सहित समस्त जेल स्टाफ ने पौधा लगाया।