भोपाल मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, करंज और गुलमोहर के पौधे रोपे July 28, 2023 EK SAT BULLETIN top-news भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, करंज और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ केशवराज सिंह चौहान और श्रीमती अलका चौहान ने अपने पुत्र पृथुलाक्ष के प्रथम जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया।