छत्तीसगढ रायपुर : 29 सितम्बर को होने वाला मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित September 26, 2024 EK SAT BULLETIN रायपुर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थागित कर दिया गया है।