जबलपुर मध्य प्रदेश आंधी तूफान के साथ तेज बारिश April 11, 2025 EK SAT BULLETIN मंडला मौसम की बेरूखी के चलते अचानक से ग्राम मोहगांव में तेज बारिश हुई ।गरज गरज कर तेज बारिश हुई व तेज आंधी तूफान के चलते एक बड़ा सा नीम का पेड़ हितेंद्र पटेल व संतोष अग्रवाल के मकान के ऊपर गिर गया। जानकारी के अनुसार कुछ विशेष हानि नहीं हुई है।