नवजात की देखभाल के लिए पत्नी की नाबालिग बहन को लाया था घर, फिर जीजा ने की गंदी हरकत

औरंगाबाद

पत्नी के नवजात शिशु की देखभाल के लिए एक शख्स ने अपनी पत्नी की नाबालिग बहन को ससुराल से अपने घर ले लाया। फिर ऐसा कांड कर दिया, जो ससुराल वालों को नागवार गुजरा और फिर  आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर दामाद को जेल भेजवा दिया। मामला औरंगाबाद जिला के देव थाना क्षेत्र का है।

नवजात शिशु की देखभाल के लिए साली को लाया था घर
दरअसल आरोपी की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसी कारण पति ने चैती छठ पूजा के समय रोहतास जिले के एक गांव में अपने ससुराल जाकर पत्नी की नाबालिग बहन को  नवजात बच्चे की देखभाल के लिए ले आया। घर लाने के कुछ ही दिन बाद मौका पाकर शख्स ने उस मासूम बच्ची के साथ गंदा काम कर दिया। यह बात जब ससुराल वालों तक पहुंची तो लोग हतप्रभ रह गये। उन्होंने कहा कि मुझे अपने दामाद से ऐसा करने की सपने में भी उम्मीद नहीं थी। गुस्से में वेलोग आरोपी के स्थानीय थाना पहुंचे और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

परिजनों की शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस
औरंगाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-2 अमित कुमार ने बताया कि मामले को लेकर नाबालिग के परिजनों ने देव थाना में शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और मासूम पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए महिला पदाधिकारी के साथ औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद आसपास के लोगों का भी  बयान दर्ज किया। मामले में पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर देव थाना में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।