मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की
पटना
बिहार में इस वक्त आसमान से राहत के बजाय आफत की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। अगर आप बिहार में हैं या यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो सतर्क रहना अब ज़रूरी हो गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, 18 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम अस्थिर बना रहेगा। हवा की रफ्तार से लेकर बिजली की चमक तक, सबकुछ सामान्य से हटकर रहने वाला है। राज्य के कुल 38 जिलों को लेकर चेतावनी जारी की गई है, जिसमें से 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले (तेज हवा और भारी बारिश की आशंका)
इन जिलों में अगले 24 घंटों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गर्जना, वज्रपात और मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं:
पूर्वी और पश्चिमी चंपारण
गोपालगंज, सिवान, सारण
सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर
वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी
मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया
अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर
येलो अलर्ट वाले जिले (हल्की आंधी-बारिश की चेतावनी)
इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और गरज के साथ बारिश हो सकती है:
कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, बोधगया
जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा
बेगूसराय, पटना, भोजपुर, अरवल, बक्सर, नालंदा
तापमान का हाल: कुछ जिलों में 40°C के पार
मौसम के इस बदले मिजाज के बीच, राज्य के कई हिस्सों में तापमान भी उछाल पर है।
शेखपुरा में 40.9°C,
औरंगाबाद में 40.5°C,
नवादा में 40.2°C दर्ज किया गया।
बाकी जिलों में तापमान फिलहाल 40 डिग्री से नीचे है, लेकिन बढ़ने की संभावना जताई गई है।
कहां-कहां हुई हल्की बारिश?
-बीते 24 घंटों में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है, जिनमें शामिल हैं:
-सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, गया, बोधगया और बक्सर।
क्या करें? – मौसम विभाग की सलाह
सुरक्षित स्थानों में रहें
खुले में यात्रा करने से बचें
खेतों और खुले इलाकों में वज्रपात से सतर्क रहें
बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें