शाहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा , बाइक और झरझरी की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत

नालंदा

नालंदा जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के दो निवासियों की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शुक्रवार रात को मायापुर-लालबीघा मार्ग पर एक ईंट-भट्टा के पास बाइक और झरझरी की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

बता दें कि मृतकों की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी स्वर्गीय किशुन मिस्त्री के पुत्र गुड्डू शर्मा तथा शैलेन्द्र मिस्त्री के पुत्र रंजीत मिस्त्री के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे थे। परिजनों ने बताया कि दोनों व्यक्ति पास के एक गांव में मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। जब यह दुर्घटना हुई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस और परिजनों द्वारा दोनों को विम्स पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।

घटना स्थल नवादा जिले की सीमा में आता है। इसलिए शाहपुर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा भेज दिया है। दो परिवार के सदस्यों की अचानक मौत से पूरे मायापुर गांव में शोक का माहौल है। घटना के बाद से दोनों परिवारों के घरों में चीख-पुकार का माहौल है। जबकि समूचे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।