महाराष्ट्र में सियासी गतिरोध 

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के चौथे दिन ही शिंदे गुट में बगावत शुरू हो गई है। संभाजीनगर पश्चिम से विधायक संजय शिरसाट ने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के बाद उद्धव ठाकरे की तारीफ की है। शिरसाट मुख्यमंत्री शिंदे से नाराज बताए जा रहे हैं। संजय शिरसाट ने ट्वीट करते हुए शिवसेना को परिवार और उद्धव ठाकरे को परिवार का प्रमुख बताया है। हालांकि, शिरसाट ने अपना यह ट्वीट 10 मिनट के भीतर ही डिलीट कर दिया, फिर सफाई देते हुए कहा कि तकनीक वजह से ऐसा ट्वीट हुआ।