सीबीआई की रेलवे डिपो पर छापेमारी, अभियंता समेत दो रेलकर्मियों को पूछताछ के लिए साथ ले गई टीम

गया

बिहार के गया में सीबीआई ने रेलवे के एक डिपो में छापेमारी की है। वहीं अपने साथ एक अभियंता और एक खलासी से पूछताछ के बाद दोनों को साथ ले गई है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई और रेलवे की विजिलेंस की एक टीम गया जंक्शन के एफसीआई गोदाम के स्थित सेंट्रल ट्रैक डिपो में सोमवार को दिन में पहुंची थी। यहां डिपो इंचार्ज वरीय प्रशाखा अभियंता आर डी चौधरी समेत कई कर्मचारियों से पूछताछ की। कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद देर रात चौधरी और खलासी के पद पर कार्यरत राजेश को विशेष पूछताछ के लिए साथ ले गई।

वरीय प्रशाखा अभियंता पी-वे/टीडी/गया आरडी चौधरी और चतुर्थ श्रेणी के कर्मी राजेश को सीबीआई अपने साथ ले जाने की पुष्टि करते हुए एक पदाधिकारी ने बताया कि सीबीआई और रेलवे विजिलेंस की एक टीम डिपो में जांच के लिए दिन के 11 बजे के आसपास आई थी। यहां के इंचार्ज व कुछ कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की गई। इसके बाद रात को टीम अपने साथ ले गई। बताया गया कि जिस ट्रैक डिपो के इंचार्ज एसएसई आरडी चौधरी एवं एक खलासी को सीबीआई की टीम अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। उस डिपो से पूर्व मध्य रेल के सभी पांच रेल मंडल में सामानों की आपूर्ति की जाती है।

डेहरी-ऑन-सोन में सीबीआई ने रेड किया था
सूत्रों ने बताया कि इसके कुछ दिन पहले डीडीयू मंडल के डेहरी-ऑन-सोन में सीबीआई ने रेड किया था, जहां से भी रेलकर्मी को टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। मामला ट्रांजेक्शन से जुड़ा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के डेहरी में रेल सामग्री चोरी कर संपति बनाने के एक मामले में सीबीआई की नजर सोननगर स्टोर से जुड़े पूर्व अधिकारियों पर है। डेहरी और सोननगर में छापे के बाद सीबीआई ने सासाराम में एक सेवानिवृत्त रेल अधिकारी के घर पर छापेमारी की थी, लेकिन अधिकारी नहीं मिले थे। इस संबंध में गया के सहायक मंडल अभियंता से संपर्क कर विशेष जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।

आज सुबह भी गया जंक्शन पहुंची टीम
इधर, सीबीआई और रेलवे की विजिलेंस टीम मंगलवार की सुबह फिर गया जंक्शन के पी-वे कार्यालय और स्टोर में जांच के लिए पहुंची है। मिली जानकारी के मुताबिक डेहरी-ऑन-सोन के ट्रैक डिपो में हुई घोटाले और रिश्वत लेने के मामले में जांच में सीबीआई की टीम आईओ डब्ल्यू कार्यालय में दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। साथ ही स्टोर के कर्मचारियों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं सीबीआई टीम को कर्मचारियों ने रजिस्टर और चलान नहीं दिखा सकें। फिलहाल खबर लिखे जाने तक सीबीआई और रेलवे के विजलेंस टीम कर्मचारियों से पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है।