भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी डिजिटल स्ट्राइक कर दी, ब्लैकऑउट का कड़ा कदम, PAK में मचा बवाल

नई दिल्ली

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी डिजिटल स्ट्राइक कर दी है। सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाने और भारत विरोधी दुष्प्रचार चलाने वाले पाकिस्तानी पत्रकारों और चैनलों पर भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए X (पहले ट्विटर) और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तगड़ा बैन लगाया है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और वहां सरकार से लेकर मीडिया जगत तक बेचैनी का माहौल बन गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का यह डिजिटल पलटवार न सिर्फ सख्त संदेश है, बल्कि यह भी साफ कर रहा है कि अब दुष्प्रचार करने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं होगी।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारत ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बड़ा एक्शन लिया है। पाकिस्तान से जुड़े कई पत्रकारों के X अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं।

फर्जी खबरों पर लगा ताला

सूत्रों के मुताबिक, इन पाकिस्तानी पत्रकारों पर भारत विरोधी और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप था। बताया गया है कि ये अकाउंट पाकिस्तान की सेना ISPR और खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हुए थे। भारत ने फर्जी सूचनाएं और झूठी खबरें फैलाने वाले इन अकाउंट्स को ब्लॉक कर सख्त संदेश दिया है कि अब किसी भी तरह का दुष्प्रचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यूट्यूब पर भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब भारत ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया हो। इससे पहले भारत ने GNN, Geo News, Dawn News और SAMAA TV जैसे बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में बैन कर दिया था। यह कार्रवाई पाकिस्तान के प्रचार तंत्र को कमजोर करने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।

भारत का रुख और सख्त होने के संकेत

जानकारों का कहना है कि भारत आने वाले दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ और भी बड़े फैसले ले सकता है। सोशल मीडिया, यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारत का साफ संदेश है कि अब कोई भी देश भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

 दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से पाकिस्तानी स्टाफ को एक हफ्ते में भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए थे. जानकारी के मुताबिक, रविवार को पाकिस्तानी स्टाफ अटारी वाघा बॉर्डर के जरिये पाकिस्तान लौट गया. करीब 50- 55 का स्टाफ पाकिस्तानी उच्चायोग में था. पाकिस्तान उच्चायोग में डिफेंस नेवल और एयर एडवाइजर्स से जुड़ा स्टाफ वापस पाकिस्तान लौट गए हैं. पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात सैन्य स्टाफ के भारत छोड़ने के बाद स्टाफ की संख्या घटकर 30 रह गई है.

 दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से पाकिस्तानी स्टाफ को एक हफ्ते में भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए थे. जानकारी के मुताबिक, रविवार को पाकिस्तानी स्टाफ अटारी वाघा बॉर्डर के जरिये पाकिस्तान लौट गया. करीब 50- 55 का स्टाफ पाकिस्तानी उच्चायोग में था. पाकिस्तान उच्चायोग में डिफेंस नेवल और एयर एडवाइजर्स से जुड़ा स्टाफ वापस पाकिस्तान लौट गए हैं. पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात सैन्य स्टाफ के भारत छोड़ने के बाद स्टाफ की संख्या घटकर 30 रह गई है.

भारत ने जम्मू-कश्मीर पर गलत सूचना और फर्जी खबरें फैलाने के साथ-साथ भारत में आतंकवाद को समर्थन और प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है.

 भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित जंग को लेकर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने बड़ा बयान दिया है. अभिनेता ने नेता बने कल्याण ने कहा, ‘अपने देश के लिए हम खून बहा देंगे…’

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की बढ़ती आशंका के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ‘बस अब हमलोग जल्द ही मुजफ्फराबाद में तिरंगा लहराएंगे.’ मुजफ्फराबाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का एक बड़ा शहर है.

पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तानी एयर फोर्स ने एक प्रोपेगैंडा वीडियो जारी किया है. पाकिस्तान एयरफोर्स ने चीन से भीख में मिली J-10C और JF-17 ब्लॉक-III लड़ाकू विमानों का वीडियो जारी कर कहा कि PAF की युद्ध क्षमता काफी मजबूत हुई है.

पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत के बॉर्डर पर सैन्य अभ्यास करने का दावा करते हुए कहा कि ये पाकिस्तान के अत्याधुनिक हथियार सुनिश्चित करती हैं कि पाकिस्तान की हवाई रक्षा को कोई चुनौती नहीं दे सकता, जो हमारे विरोधी को एक स्पष्ट संदेश देती है कि देश का आसमान अभेद्य है.

 पाकिस्तान में ज्यादातर लोगों का मानना ​​है कि पहले तो कोई हमला नहीं होगा और भारत का हमला ज्यादा से ज्यादा वैसा ही होगा जैसा पुलवामा के बाद हुआ था, उससे ज़्यादा नहीं! यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि हमला कितना बड़ा होगा, लेकिन अगर आप भारतीय मीडिया को देखें तो मोदी के पास हमला न करने का विकल्प नहीं है. दुर्भाग्य से पाकिस्तान में सत्ताधारी वर्ग को लोगों को एकजुट करने की कोई जरूरत महसूस नहीं होती और हमारे मतभेद कम होने की बजाय और बढ़ गए हैं. निजी तौर पर मेरा मानना यह है कि पाकिस्तान को भारत के किसी बड़े हमले के लिए तैयार रहना चाहिए, जिसकी कभी भी आशंका है!

भारत से जंग की बढ़ती आहट के बीच पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना ने एक ही रात में 40 लाख रिटायर्ड फौजियों को वापस बुला लिया है.’ पाकिस्तानी पत्रकार के अनुसार पाक सेना पूर्वी सीमा पर तैनात करने के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों को वापस बुला रही है.

 भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच तुर्की और चीन ने पाकिस्तान का समर्थन किया है. चीन ने जहां पहलगाम आतंकी हमले की ‘निष्पक्ष जांच’ की वकालत की और पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं को समझने पर जोर दिया, तो वहीं तुर्की ने भारत-पाकिस्तान तनाव को कम करने की अपील की और साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को ‘मजबूत समर्थन’ की बात कही.