ग्वालियर मध्य प्रदेश उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर में आग लगी August 19, 2023 EK SAT BULLETIN ग्वालियर उदयपुर से खजुराहो जा रही 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के सिथौली रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी। आग बुझा ली गई है, इंजन को चेंज कर ट्रैन को रवाना किया।