501 लीटर दूध से हुआ राधाकृष्ण का दुग्धाभिषेक
रायपुर
जवाहर नगर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर श्री राधाकृष्ण मंदिर में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान भगवान राधा और कृष्ण का 501 लीटर से दूध से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दुग्धाभिषेक किया गया। 8 सितंबर को 9 बजे मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकलेगी इसके बाद मंदिर प्रांगण में शाम को मटकी फोड़ा जाएगा।
मंदिर के मुख्य पुजारी राजू महाराज ने बताया कि गुरुवार को सुबह 8:30 बजे 501 लीटर दूध से श्री जुगलजोडी सरकार राधाकृष्ण का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दुग्धाभिषेक किया गया। भोग, आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। 8 सितंबर को प्रात: 9 बजे मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो रामसागर पारा, राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड होते हुए वापस मंदिर लौटेगी। इसके बाद मंदिर में मटकी फोड़ी जाएगी व बधाई गीत के साथ नंदोत्सव मनाया जायेगा, पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित जाएगा।