बैरिकेड तोड़कर रेलवे स्टेशन के अंदर घूसे कांग्रेसी, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

रायपुर

ट्रेनों के बार-बार रद्द होने से आम नागरिकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरिश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का घेराव किया। इस दौरान जीआरपी पुलिस और कांग्रेस कार्यकतार्ओं के बीच जमकर घूमाझटकी भी हुई और आखिरकार कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने में सफल हो गए और अंदर घूसने के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।