सावन में जलाभिषेक के लिए दो दिन पहले लागू होगा प्लान, बनाए गए बैरियर प्वाइंट

 मेरठ

मेरठ में औघड़नाथ मंदिर में होने वाले जलाभिषेक को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। यह प्लान दो दिन पहले लागू हो जाएगा। कुल नौ बैरियर प्वाइंट तैयार किए गए हैं, जहां नागरिक पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी।

प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में कांवड़िए औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने आते हैं। यह कांवड़िए टैंक चौराहे से माल रोड होकर जादूगर चौराहा व रजबन बाजार के रास्ते बाम्बे बाजार हनुमान चौक से औघड़नाथ मंदिर पहुंचते हैं। प्रशासन ने मंदिर की ओर आने वाले प्रत्येक रास्ते पर कुछ प्वाइंट चिह्नित किए हैं, जहां बैरियर की व्यवस्था रहेगी। किसी भी तरह का वाहन मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ नागरिक पुलिस भी तैनात होगी। आम श्रद्धालु हों या फिर कांवड़िए सभी को पैदल ही मंदिर तक पहुंचना होगा।