छत्तीसगढ राज्यपाल से मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति ने भेंट की June 30, 2023 EK SAT BULLETIN रायपुर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति श्री के. पी. यादव ने मुलाकात की। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वलिखित पुस्तक राज्यपाल को भेंट की।