राष्ट्रीय नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग, धूं-धूं कर जलीं बोगियां November 15, 2023 EK SAT BULLETIN भीषण आग नई दिल्ली भारतीय रेलवे में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की खबर है. यह घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच रही हैं.