छत्तीसगढ मतदान करने लाइन में खड़ी महिला की मौत November 18, 2023 EK SAT BULLETIN कसडोल कसडोल विधानसभा क्षेत्र से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां मतदान केंद्र क्रमांक 76 मल्दा में मतदान करने के लिए लाइन में खड़ी 58 वर्षीय सहोदरा की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।