दिल्ली सरकार शुरू कर रही कोर्स
16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक का हर युवा अब फर्राटेदार इंग्लिश बोल सकेगा। इसके लिए केजरीवाल सरकार निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यह कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क है, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिया जाएगा, ताकि ऐसा न हो कि एडमिशन लेने वाले किशोर और युवा इस कोर्स को गंभीरता से न लें। जो कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और उनकी उपस्थिति पूरी होगी, उनको 950 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। हम मैक्समिलन और वर्ड्स वर्थ के साथ टाई-अप कर रहे हैं और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी पूरे कोर्स का एसेसमेंट करेगी।