ग्वालियर मध्य प्रदेश गुना जिला अस्पताल से पुलिस कस्टडी से कैदी फरार July 18, 2024 EK SAT BULLETIN गुना गुना जिला अस्पताल से गुरुवार सुबह कैदी फरार हो गया। कई मामलों में आरोपी तेजा पारदी पुत्र माखन पारदी बीलाखेड़ी का रहने वाला है। पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई थी। उसके साथ कुछ और पारदी बदमाशों को भी लाया गया था।