वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी ने सीएम हेमंत सोरेन का भी जीत दिल

रांची

 चौदह बरस के ‘वंडर ब्वॉय' वैभव सूर्यवंशी आक्रामक बल्लेबाजी की नयी परिभाषा गढ़ते हुए आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए और एक ऐसी पारी खेली जो क्रिकेटप्रेमियों को बरसों याद रहेगी। वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी ने सीएम हेमंत सोरेन का दिल भी जीत लिया। CM हेमंत सोरेन ने वैभव सूर्यवंशी का खेल प्रतिभा से प्रभावित हो एक्स पर उनका वीडियो शेयर किया और लिखा, "शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव!"

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी
आईपीएल शुरू होने के तीन साल बाद 2011 में पैदा हुए बिहार के समस्तीपुर के सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जमाया जो क्रिस गेल (आरसीबी) की 30 गेंद की पारी के बाद आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है । उसकी उम्र के बाकी बच्चे जहां स्कूलों के होमवर्क करने या प्ले स्टेशन पर खेलने में व्यस्त होंगे, वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी 141 टेस्ट का कुल अनुभव रखने वाले मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की गेंदों की जमकर धुनाई कर रहे थे । सूर्यवंशी ने अपनी 37 गेंद की पारी में 11 छक्के और सात चौके लगाये । वैभव सूर्यवंशी की इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है । जीत के लिये 210 रन का लक्ष्य रॉयल्स ने 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया ।

वैभव सूर्यवंशी की संघर्ष से सफलता की कहानी अब बनेगी मिसाल
वहीं दस बरस की उम्र से पटना में रोज 600 गेंद खेलने वाले सूर्यवंशी 16 -17 वर्ष के नेट गेंदबाजों का सामना करते थे जिनके लिये उनके पिता संजीव सूर्यवंशी10 अतिरिक्त टिफिन लाया करते थे। लेकिन उनकी सारी मेहनत आज सफल हो गई। अपने बच्चे के क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिये अपनी जमीन बेचने वाले सूर्यवंशी परिवार के संघर्ष से सफलता की कहानी अब आने वाले समय में क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगी ।