फोटोग्राफी प्रतियोगिता की वन्यजीव श्रेणी में आदित्य गोविंद चौरसिया प्रथम
भोपाल :
नगर में आयोजित स्वर्णिम फोटोग्राफी प्रतियोगिता की वन्यजीव श्रेणी में आदित्य गोविंद चौरसिया ने प्रथम स्थान हासिल किया है। आदित्य प्रदेश के प्रसिद्ध छाया चित्रकार गोविंद चौरसिया के बेटे हैं, जिन्होंने फोटोग्राफी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए तथा वर्षों तक इनके फोटोग्राफ्स शासकीय कैलेंडर में आते रहे।
सेज यूनिवर्सिटी द्वारा भोपाल में स्वर्णिम फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की और फोटो प्रदर्शनी में अपने छाया चित्र प्रदर्शित किए। आदित्य ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वन्यजीव (Wildlife) श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेज यूनिवर्सिटी की पत्रकारिता विभाग की हेड डॉ. स्वाति शर्मा द्वारा विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।