बस्तर के जलप्रपात-पिकनिक स्पॉट में मडरा रहा मौत का खतरा 3 ने गंवाई जान
जगदलपुर
गर्मी के मौसम में बस्तर के नदी नाले सूख जाने से यहां का सौंदर्य घट जाता है। इसके चलते यहां के झरने व अन्य पर्यटक स्थलों में नाममात्र के पर्यटक पहुंचते हैं। यही वजह है कि यहां पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में ढील देते हुए जवानों और अन्य संसाधनों में कमी होती है। पर्यटन केन्द्रों में शुल्क लेने वाले समूह भी पर्यटक नहीं आने से नदारत रहते हैं।