राष्ट्रीय आगरा के पास पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों को उतारा गया नीचे October 25, 2023 EK SAT BULLETIN कोच में लगी आग आगरा ताजनगरी आगरा के पास बुधवार की दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में आग लग गई। घटना भंडाई रेलवे स्टेशन के आउटर की बताई जा रही है। आग लगने के बाद सभी यात्रियों को बोगी से नीचे उतार दिया गया।